कालाढूंगी। दीपावली पर्व को देखते हुए नशा तस्करी और जुआ खेलने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में कालाढूंगी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक कालाढूंगी अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने कोटाबाग चौकी क्षेत्र में कार्रवाई की।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कोटाबाग क्षेत्र के जंगल में जुआ खेला जा रहा है। मौके पर दबिश देते हुए पुलिस ने 5 जुआरियों को गिरफ्तार किया और घटना स्थल से ₹5,66,000/- की नगदी बरामद की। वहीं, 3 अन्य जुआरी मौके से फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश जारी है।

पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे ऐसे अपराधों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें और दीपावली जैसे पर्वों पर शांति और सुरक्षा बनाए रखने में सहयोग करें।