Israel Hamas War : इजराइल और फिलिस्तीन के बीच आज भी युद्ध जारी है। इसमें अब तक 2,800 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसी बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बेंजामिन नेतन्याहू को लेकर कहा था कि वह युद्ध के लिए तैयार नहीं थे और हिजबुल्लाह की तारीफ भी की थी। इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इजराइल ने इसे आज शर्मनाक और अविश्वसनीय बताया है।

Israel Hamas War : इजराइल के मंत्री ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

इजराइली संचार मंत्री श्लोमो ने बयान देते हुए कहा कि यह शर्मनाक है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जैसा व्यक्ति दुष्प्रचार को बढ़ावा देता है और ऐसी चीजें प्रसारित करता है जो इजराइल के लड़ाकों और उसके नागरिकों की भावना को ठेस पहुंचाती हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने बुधवार को इजरायल की कमजोरियों को उजागर करने के लिए इजराइल और अमेरिकी सरकार के अधिकारियों को दोषी ठहराया, जिसके बारे में उन्होंने कहा कि उन्होंने हिजबुल्लाह के हमले को उकसाया। उन्होंने इजराइल के कट्टर दुश्मन हिजबुल्लाह को बहुत चालाक भी कहा था। ट्रंप, जो पार्टी के 2024 के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनने के प्रबल दावेदार हैं। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि था कि यदि वह अमेरिका के राष्ट्रपति होते तो अमेरिका ने इजराइल में आतंकवादी हमले का पता लगाया होता और उसे रोका होता।

Israel Hamas War : व्हाइट हाउस ने भी ट्रंप की आलोचना की

इस बीच व्हाइट हाउस ने ट्रंप की टिप्पणियों को खतरनाक और असंयमित बताया और कहा कि यह पूरी तरह से हमारे लिए गलत है कि कोई भी अमेरिकी कभी भी ईरान समर्थित आतंकवादी संगठन की प्रशंसा करेगा। पूर्व उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने भी कहा यह किसी भी पूर्व राष्ट्रपति या किसी अन्य अमेरिकी नेता के लिए कोई संदेश भेजने का समय नहीं है सिवाय इसके कि अमेरिका इजरायल के साथ खड़ा है। Also Read : UP NEWS : BJP विधायक के फ्लैट में कर्मचारी ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें