उत्तराखंड की धार्मिक नगरी हरिद्वार से एक ऐसी घटना हुई, जिसने न केवल इंसानियत बल्कि रिश्तों की मर्यादा भी तार-तार कर दी है। पूर्व भाजपा नेत्री अनामिका शर्मा ने अपनी ही नाबालिग बेटी का रेप करवाया। अब बहुचर्चित हरिद्वार यौन शोषण कांड में पुलिस ने पूर्व भाजपा नेत्री और उसके प्रेमी सुमित पटवाल को तीन दिन की रिमांड पर लिया है।
सामने आए तीन नए नाम
एसआईटी की टीम दोनों को जांच के लिए आगरा के एक होटल में लेकर पहुंची है। जहां होटल रजिस्टर में दर्ज हुए तीन नए नामों ने केस को नया मोड़ दे दिया है। ये नाम नेता और ब्यूरो क्रेट के होने का अंदाजा है। ऐसा अनामिका के करीबियों का कहना है। पुलिस दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक सबूतों के आधार पर गहन जांच में जुटी है।
सियासी गलियारों में मचा हड़कंप
पीड़िता पहले ही सुमित पटवाल और शुभम पर भेल स्टेडियम, वृंदावन और आगरा में दुष्कर्म के गंभीर आरोप लगा चुकी है। अब जांच की दिशा इन नए चेहरों की ओर घूमती दिख रही है, जिससे सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है।