79वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शासकीय आवास परिसर में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। इस दौरान सीएम ने सभी को राष्ट्र की एकता की शपथ भी दिलाई।

Independence Day 2025 पर CM ने शासकीय आवास में फहराया तिरंगा

सीएम धामी ने Independence Day 2025 के अवसर पर शासकीय आवास पर तिंरगा फहराया। इस दौरान उन्होंने स्वाधीनता संग्राम के पावन महायज्ञ में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर बलिदानियों को नमन करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

सीएम ने दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई

ध्वजारोहण के दौरान वहां उपस्थित सभी लोगों को राष्ट्र की एकता और अखंडता के प्रति अटूट समर्पण की शपथ दिलाई।
सीएम ने इस अवसर पर परिसर में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिस के जवानों, मीडिया बंधुओं सहित अन्य सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।