ऊधम सिंह नगर ने रूद्रपुर में आयकर विभाग ने छापा मारा है। इनकम टैक्स विभाग ने सिडकुल स्थित रामा पैनल्स कंपनी पर छापा मारा है। तीन घंटे से टीम की छापेमारी जारी है।
रामा पैनल्स कंपनी पर इनकम टैक्स की रेड
सिडकुल स्थित रामा पैनल्स कंपनी पर आयकर विभाग ने रेड मारी है। मिली जानकारी के मुताबिक इनकम टैक्स विभाग की टीम दो गाड़ियों में सवार होकर वहां पहुंची। टीम कंपनी के दस्तावेजों की छानबीन कर रही है। टीम की कार्रवाई तीन घंटे से जारी है। बताया जा रहा है कि करोड़ों रूपए टैक्स चोरी मामले से जुड़ी ये छापेमारी है।
लकड़ी की प्लाई बनाने का कारोबार करती है कंपनी
मिली जानकारी के मुताबिक रामा पैनल्स कंपनी सिडकुल के सेक्टर नौ के प्लॉट आठ में स्थित है। ये कंपनी लकड़ी की प्लाई बनाने का काम करती है। छापेमारी के दौरान किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं है। छापेमारी को लेकर कंपनी प्रबंधन की ओर से अभी तक कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है।