जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा भाजपा सरकार का इस प्रदेश में 4 साल का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है लेकिन इन 4 सालों में भारतीय जनता पार्टी ने इस प्रदेश को गर्त में धकेल दिया है महंगाई चरम पर है बेरोजगार दर-दर की ठोकरें खा रहा है माताएं बहने बुजुर्ग हताशा और निराशा में अपना जीवन यापन कर रहे हैं और राज्य की सरकार के नुमाइंदे अभी भी अच्छे दिनों के आने का वादा जनता से कर रहे हैं। उन्होंने एक टीवी चैनल के सर्वे का जिक्र करते हुए कहा कि आज पूरे देश में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और उनकी कैबिनेट का असली चेहरा देश और दुनिया के सामने जगजाहिर हो गया है लेकिन उसके बाद भी सरकार नहीं चेत रही है।
महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष दर्शनी रावत ने कहा कि जब पूर्व में कांग्रेस की सरकार थी गैस सिलेंडर के दाम ₹382 थे और आज घरेलू गैस के दाम ₹900 के पार हो गए और सब्सिडी मात्र ₹18 आ रही है ग्रहणीयों का पूरा घर का बजट सरकार की महंगाई के सामने फेल हो गया है ।
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र नौटियाल ने कहा कि जब पूर्व में कांग्रेस की सरकार थी तो बेरोजगार नौजवानों को उनकी योग्यता के आधार पर बेरोजगारी भत्ता मिलता था लेकिन आज सरकार बेरोजगारों के साथ अन्याय कर रही है ना उन्हें स्वरोजगार के लिए लोन दे रही है और ना ही उन्हें बेरोजगारी भत्ता दे रही है ।
विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष नवीन सेमवाल ने कहा उत्तराखंड का बेरोजगार भारतीय जनता पार्टी के असली चेहरे को समझ चुका है यह लोग बेरोजगार नौजवानों को राजनीति का वोट बैंक समझकर उन्हें बरगलाना जानते हैं लेकिन आने वाले समय में नौजवान भारतीय जनता पार्टी को करारा जवाब देगी
उपरोक्त कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र नौटियाल महिला कांग्रेस की अध्यक्ष दर्शनी रावत महिला कांग्रेस सेवा दल की अध्यक्ष आशी रावत युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष नवीन सेमवाल लखबीर चौहान मुर्तजा बैग, बिजल दास,शकील अहमद, मोहम्मद प्रवेश राजा खान, रविंद्र रावत ,अमित चमोली ,राजेंद्र शर्मा, वीरेंद्र पवार, रविंद्र भारती ,अनीश खान, आदि मौजूद थे।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें