आज धामी कैबिनेट की अहम बैठक होने जा रही है। आज होने वाली प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में उपनल कर्मचारियों के नियमितीकरण के मसले पर चर्चा हो सकती है। इसके साथ ही योग नीति के समेत कई अन्य प्रस्ताव कैबिनेट में लाए जा सकते हैं।
धामी कैबिनेट की अहम बैठक आज
सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक राज्य सचिवालय में पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू होगी। बैठक में योग नीति का प्रस्ताव भी आ सकता है। इसके साथ ही उपनल कर्मचारियों के नियमितीकरण के मसले पर चर्चा होने की संभावना है। इसके लिए कर्मचारी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं।
आयुष विभाग नीति का मसौदा आ सकता है कैबिनेट में
आज होने वाली धामी कैबिनेट की बैठक में आयुष विभाग नीति का मसौदे का प्रस्ताव बैठक में लाया जा सकता है। बता दें कि आयुष विभाग ने नीति का मसौदा तैयार कर लिया है। इसके साथ ही इसे विधायी विभाग से भी मंजूरी मिल गई है। इसके साथ ही बैठक में देहरादून के रायपुर क्षेत्र में फ्रिज की गई भूमि को फ्रिज मुक्त किए जाने संबंधित प्रस्ताव भी लाया जा सकता है।