देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज सचिवालय में मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक होगी। इस बैठक में कई नीतियों और महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।

कैबिनेट में महिला नीति, योग नीति और राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों पर चर्चा हो सकती है। साथ ही, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की महिला नीति पर भी मुहर लग सकती है, जिसे राज्य स्थापना दिवस पर महिलाओं को समर्पित किया जाना था।

योग नीति, री-डेवलपमेंट नीति, यूसीसी लागू करने की रणनीतियां और राजकीय मेडिकल कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई करने वाले डॉक्टरों को नौकरी से संबंधित प्रस्तावों पर भी चर्चा होने की संभावना है।

‘मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना’ और अतिथि शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने संबंधित प्रस्ताव पर भी विचार किया जाएगा।

धामी कैबिनेट ने तदर्थ और संविदा कर्मचारियों के विनियमन से संबंधित कट ऑफ डेट पर भी चर्चा की जाएगी।

#Important #Meeting #CMDhamiCabinet #shankhnaadindia