उत्तराखंड की धामी सरकार ने हाल ही में दायित्वधारियों की दो लिस्ट जारी की हैं। हरक सिंह नेगी, सायरा बानो, भूपेश उपाध्याय, कर्नल अजय कोठियाल, और एश्वर्या रावत समेत कुल 38 नाम है। पहली लिस्ट में जहां 20 नाम शामिल थे तो दूसरी लिस्ट में 18 नाम शामिल थे। बता दें कि अब तक धामी सरकार दायित्वधारियों की तीन लिस्ट जारी कर चुकी है।
दायित्वधारियों को मिलता है कितना वेतन ?
शासन से मिली जानकारी के मुताबिक मौजूदा समय में उत्तराखंड में एक दायित्वधारी को 80000 रूपए हर महीने की सैलरी मिलती है। इसके साथ ही वाहन का खर्चा भी मिलता है। अगर कोई दायित्वधारी सरकारी वाहन का इस्तेमाल नहीं करता तो उसे वाहन के लिए 40000 रूपए हर महीने अतिरिक्त भुगतान किया जाता है।
साल 2023 में धामी सरकार ने बढ़ाया था मानदेय
उत्तराखंड में दायित्वधारियों की धामी सरकार आने के बाद से बल्ले बल्ले होती रही है। जहां एक ओर पिछली सरकारों में एक दायित्वधारी को 45000 का मासिक मानदेय मिलता था। तो इसे धामी सरकार ने साल 2023 में बढ़ा दिया। इसे 45 हजार से बढ़ाकर सीधे 80 हजार प्रतिमाह कर दिया गया।
सरकारी आवास, टेलीफोन के साथ दी जाती है ये सुविधा
आपको बता दें कि दायित्वधारियों को मानदेय और वाहन के अलावा सरकारी आवास, टेलीफोन और एक फोर्थ क्लास के कर्मचारी की सुविधा भी दी जाती है। अगर किसी दायित्वधारी को सरकारी आवास नहीं मिलता है तो उसे एवज में अतिरिक्त 25000 रूपए हर महीने दिए जाते हैं।
अगर सरकारी आवास मिलता है तो कार्यालय भत्ते के रूप में ₹10000 प्रतिमाह दिया जाता है। टेलीफोन या मोबाइल रिचार्ज की सुविधा भी दायित्वधारियों को दी जाती है। इसके सिए उन्हें 2000 रूपए प्रति महीना दिया जाता है। दायित्वधारी 12000 रूपए से लेकर 15000 रूपए तक एक फोर्थ क्लास कर्मचारी भी रख सकता है। इसका खर्चा भी सरकार ही उठाती है।