कोटाबाग (नैनीताल)। उत्तराखंड के कोटाबाग में रविवार को आयोजित घोड़ा लाइब्रेरी पहाड़ पछाड़ महोत्सव का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने घोड़ा लाइब्रेरी की टीम की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल पर्वतीय समाज की संस्कृति, सभ्यता और शिक्षा को बचाने व आगे बढ़ाने का सराहनीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि घोड़ा लाइब्रेरी के माध्यम से दूरस्थ और दुर्गम पहाड़ी इलाकों में बच्चों तक किताबें पहुंच रही हैं, जिससे उनके जीवन में ज्ञान का प्रकाश फैल रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि किताबें दिमाग की खुराक होती हैं और हर व्यक्ति को पुस्तकों से प्रेम करना चाहिए। यह पहल केवल किताबें पहुंचाने तक सीमित नहीं है, बल्कि बच्चों के सपनों को साकार करने और उन्हें सही दिशा देने का माध्यम भी है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी *मन की बात* कार्यक्रम में इस अनोखी पहल की प्रशंसा की है, जिसके लिए उन्होंने पूरे उत्तराखंड की ओर से प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के *मन की बात* कार्यक्रम का 129वां एपिसोड भी सुना। इस अवसर पर उन्होंने कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र को 114 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास योजनाओं की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि इन योजनाओं से सरकारी सेवाओं में सुधार होगा और वे और अधिक सुदृढ़ बनेंगी।
सीएम धामी ने बताया कि राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए एनसीईआरटी की किताबों को अनिवार्य किया गया है। साथ ही डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य के 13 जिलों के 500 स्कूलों में डिजिटल क्लास और 840 नए स्कूलों में *हाइब्रिड-मोड स्मार्ट क्लास* शुरू की गई हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि हर बच्चे तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचे और उत्तराखंड शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छुए।
