प्रदेश में आज पंचायत चुनावों के लिए पहले चरण के तहत मतदान हुआ। रूद्रप्रयाग से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। जहां एक बुजुर्ग की वोट देने की दस मिन बाद ही पोलिंग बूथ के बाहर ही मौत हो गई। इस खबर के बाद से गांव में मातम पसर गया है।
वोट देने के 10 मिनट बाद हुई बुजुर्ग की मौत
रुद्रप्रयाग की जखोली ग्राम पंचायत जयंती में एक बुजुर्ग की पंचायत चुनाव के लिए वोट देने के 10 मिनट के बाद ही मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत जयंती के रहने वाले ब्राह्मी दत्त थपलियाल उम्र 77 वर्ष वोट देने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे। यहां वोट देने के 10 मिनट बाद ही उनकी मौत हो गई।
पोलिंग बूथ के बाहर तोड़ा दम
बताया जा रहा है कि ब्राह्मी दत्त थपलियाल वोट देने अपने परिजनों के साथ पहुंचे थे। वो वोट देकर बाहर आ रहे थे इस दौरान उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत बताई। इस से पहले कोई कुछ समझ पाता उनकी पोलिंग बूथ के बाहर ही हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई।