उत्तरकाशी में खराब मौसम रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा बन रहा है। लगातार हो रही बारिश के कारण आज सुबह से हेली से रेस्क्यू नहीं हो पाया है। रविवार को भी मौसम खराब हो ने के कराण बचाव व राहत कार्यों में रूकावट आई थी लेकिन मौसम खुलने के बाद रेस्क्यू शुरू कर दिया गया था।
उत्तरकाशी में बारिश के कारण हेली रेस्क्यू नहीं हुआ शुरू
उत्तरकाशी के धराली व हर्षिल में आई भयानक आपदा के बाद बचाव व राहत कार्यों में मौसम फिर से बाधा बन रहा है। रविवार को बारिश से कई बार मातली व चिन्यालीसौड़ हेलिपैड से रेस्क्यू में लगे हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाए थे। सोमवार सुबह भी खराब मौसम के कारण हेली से रेस्क्यू शुरू नहीं हो पाया है।
अब तक 1273 लोगों को सुरक्षित किया रेस्क्यू
बता दें कि धराली और हर्षिल में सेना के एमआई-17 व निजी हेलिकॉप्टर से लगातार रेस्क्यू जारी है। अब तक 1273 फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है। धराली में पुलिस ने खोज और बचाव अभियान का दूसरा चरण शुरू कर दिया है। बता दें कि यहां और आस-पास के इलाके में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। अब लापता लोगों की तलाश की जा रही है।