mausam weather update

उत्तराखंड में बीते दिनों बारिश का सिलसिला कुछ थमा ही था कि अब एक बार फिर से भारी बारिश का दौर जारी हो गया है। जाते-जाते मानसून प्रदेश में भारी नुकसना कर रहा है। मौसम विज्ञान विभाग और एनडीएमपी ने आज देहरादून जिले में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ चार अन्य जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

देहरादून में आज भारी बारिश का रेड अलर्ट

मौसम विज्ञान विभाग और एनडीएमपी के अलर्ट के बाद देहरादून जिले में आज भारी से बहुत भारी बारिश, गर्जन और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई। इसके चलते जिला प्रशासन ने रेड अलर्ट जारी किया है। जिसके बाद राजधानी देहरादून में स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही प्रशासन ने सभी विभागों से सतर्क रहने को कहा है।

चार जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने देहरादून के अलावा कुमाऊं मंडल के चार जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत और नैनीताल जिले में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। जबकि अन्य स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। बात करें अन्य जिलों की तो सभी जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं।

देहरादून के सहस्त्रधारा में फटा बादल, चारों ओर मची तबाही, एक शव बरामद