प्रदेश में इस मानसून सीजन में भारी बारिश के कारण पहाड़ से लेकर मैदान तक तबाही देखने को मिल रही है। अगले 24 घंटे के लिए मौसम विभाग ने भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
उत्तराखंड में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी
प्रदेश में अगले 24 घंटे भारी बारिश की संभावना है। अगले 24 घंटों में 22.8.2025, 2:05 बजे से दिनांक 23.8.2025, 2:05 PM बजे तक भारी बारिश का पूर्वानुमान मौसम विभाग द्वारा जारी किया गया है। इस दौरान बारिश का ऑरेंज अलर्च जारी किया गया है।
इन जिलों के लिए जारी किया गया अलर्ट
मौसम विभाग द्वारा देहरादून, तेहरी, पौडी, उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग, नैनीताल, अल्मोडा और उधम सिंह नगर में अलग-अलग स्थानों कोटद्वार, ऋषिकेश, गंगोत्री, काशीपुर, केदारनाथ, जोशीमठ, मसूरी, मुनस्यारी, लोहाघाट, रानीखेत, खटीमा और इनके आस पास के क्षेत्रों मे भारी बारिश के साथ गरज/बिजली और बहुत तीव्र बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।