प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। पहाड़ से लेकर मैदान तक हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजवीन अस्त-व्यस्त कर दिया है। आज भी प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान लोगों से सतर्क रहने को भी कहा गया है।
आज भी प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट
उत्तराखंड में इस मानसून आसमान से आफत बरस रही है। लगातार हो रही बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाओं से भारी नुकसान हो रहा है। प्रदेश में आज भी बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र ने भी आज बागेश्वर जिले के कुछ हिस्सों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि देहरादून, टिहरी, पौड़ी और नैनीताल जिले के कुछ इलाकों में तेज दौर की बारिश का येलो जारी किया गया है।
लोगों से सतर्क रहने की अपील
प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण भारी जान-माल का नुकसान हो रहा है। कई गांवों में भूस्खलन होने से सैकड़ों परिवार प्रभावित हैं। अब तक 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई अब भी लापता हैं। ऐसे में मौसम विभाग और प्रशासन लोगों से सावधानी बरतने की और नदी-नालों के पास ना जाने की अपील कर रहा है।