उत्तराखंड में आज भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने तीन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही इन तीन जिलों में तेज झोंकदार हवाएं चलने का भी अनुमान है।
उत्तराखंड में आज भी भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के तीन जिलों देहरादून, टिहरी और पौड़ी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही इन जिलों में 30 से 40 किलाेमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में भी बारिश का दौर जारी रहेगा।
28 जुलाई तक प्रदेश में बारिश की संभावना
आने वाले दिनों में मौसम कैसा रहेगा इसकी बात करें तो 28 जुलाई तक प्रदेश भर में तेज दौर बारिश हो सकती है। खासकर इस दौरान पर्वतीय जिलों में तेज बारिश की अधिक संभावनाएं हैं। भारी बारिश के चलते प्रदेश में दो राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 54 सड़कें बंद हैं।