प्रदेश में बीते दो दिनों से मौसम का मिजाज तल्ख है। पहाड़ से लेकर मैदान तक झमाझम बारिश का दौर जारी है। बारिश होने से गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक आज भी प्रदेश के सभी जिलों में बारिश की संभावना है। बारिश का अलर्ट जारी कर मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
उत्तराखंड में आज भी भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के सभी जिलों में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक रुद्रप्रयाग, टिहरी, बागेश्वर, उत्तरकाशी, चमोली और अल्मोड़ा जिले में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। इसके साथ ही इन जिलों में ओलावृष्टि व झोंकेदार हवाए (60-70 किमी प्रति घंटा) से चलने की संभावना भी है। वहीं बात करें नैनीताल, पिथौरागढ़ और चंपावत जिले की तो यहां बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने के आसार हैं।
कई स्थानों पर तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई स्थानों पर ओलावृष्टि और धक्कड़ 60 से 70 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है। मौसम विभाग ने इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बात करें राजधानी देहरादून के मौसम की तो आज ज्यादातर इलाकों में बादल छाए रहेंगे।