uttarakhand weather भारी बारिश

प्रदेश में अगले तीन घंटे भारी से भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने  प्रदेश केनौ जिलों में अगले तीन घंटों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

अगले तीन घंटे इन जिलों में भारी बारिश अलर्ट

अगले तीन घंटों में-देहरादून, टेहरी गढ़वाल, उत्तर काशी, अल्मोडा, बागेश्वर, चमोली, पौडी गढ़वाल, पिथौरागढ, नैनीताल में अलग-अलग स्थानों पर  भारी बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक पुरोला, बड़कोट, चकरात, चिन्यालीसौड़, मसूरी, देवल, डीडीहाट, बेरीनाग, कौसानी, चौखुटिया, जिम कॉर्बेट पार्क, रामनगर इसके आस पास के क्षेत्रों में तीव्र बारिश होने की संभावना है। ऐसे में लोग सावधान रहें।