प्रदेश में लगातार डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। राजधानी देहरादून में दिन पर दिन डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू को लेकर ए़डवाइजरी जारी कर दी है।
प्रदेश में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामले
प्रदेश में लगातार डेंगू के मामले सामने आ रहा हैं। डेंगू की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग लगातार कोशिश कर रही है। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने डेंगू से बचाव के लिए सभी संबंधित विभागों को एडवाइजरी जारी की है।
डेंगू का मच्छर साफ जमा हुए पानी में है पनपता
स्वास्थ्य सचिव बताया कि डेंगू का मच्छर साफ जमा हुए पानी में पनपता है। यदि समय रहते ऐसे स्थलों की पहचान कर ली जाए जहां पानी एकत्र हो सकता है। लेकिन अगर उसे हटाया जाए तो डेंगू को फैलने से रोका जा सकता है।
डेंगू से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग विशेष अभियान चला रहा है। डेंगू के मामलों की पहचान और उपचार के लिए विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसलके साथ ही मरीजों को रोगियों को इलाज के साथ-साथ डेंगू के लक्षण और बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी जा रही है।