कांवड़ यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं। कुछ ही दिनों में कांवड़ मेला भी शुरू होने जा रहा है। लेकिन इसी बीच टिहरी पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने कांवड़िए के भेष में घूम रहे हरियाा के रोहतक के गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है।
कांवड़िए के भेष में हरियाणा का गैंगस्टर गिरफ्तार
टिहरी में एसएसपी द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी औऱ बिक्री में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किए जाने के लिए निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में चेकिंग के दौरान चंबा पुलिस ने कांवड़िए के भेष में घूम रहे हरियाणा के गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है।
कांवड़िया बन कर रहा था तस्करी
मिली जानकारी के मुताबिक चेकिंग के दौरान लगभग 113 ग्राम अवैध चरस के साथ चंबा पुलिस ने नशा तस्कर नवीन पुत्र सुरेन्द्र निवासी ग्राम- खिडवाली पोस्ट ऑफिस खिडवाली संघी रोहतक हरियाणा को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। इसके साथ ही कार को भी सीज कर लिया गया है।