हरिद्वार में अक्सर श्रद्दालुओं की भीड़ देखी जाती है, हर दिन देश- विदेश से श्रद्धालु यहां पर आस्था की डुबकी लगाने आते है। इसी के तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर हरिद्वार में अतिक्रमण पर कार्रवाई की है।

सुरक्षा व सुविधा के मद्देनजर उठाए जा रहे कदम

आम रास्तों से लेकर धार्मिक स्थलों, गंगा घाटों व बाजारों में हो रहे अवैध अतिक्रमण को लेकर प्रशासन सख्त कदम उठा रही है। ताकि श्रद्धालुओं और आमजन को आवाजाही में असुविधा न हो।