हरिद्वार जिले के रुड़की में शनिवार को नवनिर्मित भाजपा कार्यालय का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड की जनसांख्यिकी और मूल स्वरूप में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए। उन्होंने यह संकल्प केवल अपने लिए नहीं बल्कि पूरी देवभूमि के लिए बताया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी संकल्प के तहत प्रदेश में सख्त धर्मांतरण विरोधी और दंगा विरोधी कानून लागू किए गए हैं। इसके साथ ही ‘लैंड जिहाद’, ‘लव जिहाद’ और ‘थूक जिहाद’ जैसी मानसिकताओं के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

धामी ने बताया कि अब तक 9,000 एकड़ से अधिक जमीन ‘लैंड जिहादियों’ से मुक्त कराई जा चुकी है। साथ ही 250 अवैध मदरसों को सील किया गया और 500 से अधिक अवैध ढांचों को हटाया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब कोई भी व्यक्ति सरकारी जमीन पर अतिक्रमण नहीं कर पाएगा।

उन्होंने ‘ऑपरेशन कालनेमि’ का जिक्र करते हुए कहा कि सनातन हिंदू धर्म को बदनाम करने वाले छद्मवेश धारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

मुख्यमंत्री ने हाल ही में लागू किए गए अल्पसंख्यक शिक्षा कानून का भी उल्लेख किया और कहा कि इस कानून के लागू होने के बाद 1 जुलाई 2026 से राज्य में मदरसा बोर्ड समाप्त हो जाएगा। इसके बाद हर मदरसे में राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित पाठ्यक्रम लागू होगा।

समान नागरिक संहिता (UCC) पर बात करते हुए धामी ने कहा कि यह कानून किसी विशेष वर्ग को निशाना बनाने के लिए नहीं बल्कि सभी नागरिकों की समानता सुनिश्चित करने के लिए लाया गया है।