हरिद्वार। हरिद्वार में पुलिस ने एटीएम ठगी के एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा किया है। आरोपी युवक एटीएम के बाहर भोले-भाले लोगों की मदद करने के बहाने उनके कार्ड बदल देता था और फिर खातों से पैसे निकाल लेता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
‘मददगार’ बनकर करता था ठगी
पुलिस के अनुसार, देर रात एटीएम के पास संदिग्ध अवस्था में खड़ा एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। शक होने पर पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह ‘सांसी गैंग’ का सदस्य है, जो एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के खातों से रकम उड़ाने का काम करता था।
27 एटीएम कार्ड बरामद
आरोपी की पहचान अश्वनी पुत्र श्यामलाल निवासी सहारनपुर के रूप में हुई है। उसके पास से पुलिस ने 27 अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। जांच में पता चला कि वह एटीएम के बाहर खड़े होकर खासकर कम पढ़े-लिखे लोगों को मदद का झांसा देता था और मौका पाकर कार्ड बदल देता था।
बिना नंबर प्लेट की बाइक से आया था हरिद्वार
त्योहारी सीजन में ठगी के इरादे से आरोपी बिना नंबर प्लेट की बाइक लेकर हरिद्वार पहुंचा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।
पुलिस की अपील
पुलिस ने जनता से अपील की है कि एटीएम से पैसे निकालते समय किसी अनजान व्यक्ति से मदद न लें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।