हनुमानचट्टी-गुलाबीकांठा ट्रैक

सरकार ने इस साल का ट्रैक ऑफ द ईयर उत्तरकाशी जिले के बड़कोट तहसील में स्थित हनुमानचट्टी-गुलाबीकांठा ट्रैक को घोषित किया है। ऐसा पहली बार हो रहा है जब किसी यमुनोत्री धाम यात्रा मार्ग पर किसी ट्रैक को पर्यटन के लिए विकसित किया जा रहा है।

हनुमानचट्टी-गुलाबीकांठा ट्रैक इस साल का ट्रैक ऑफ द ईयर घोषित

हनुमानचट्टी-गुलाबीकांठा ट्रैक इस साल का ट्रैक ऑफ द ईयर है। आपको बता दें कि ये ट्रैक बेहद ही खास है क्योंकि स्थानीय लोग पहले इसी रास्ते का इस्तेमाल कर केलशू घाटी से यमुनोत्री धाम तक जाया करते थे। अब एक बार फिर से इस ट्रैक का इस्तेमाल किया जा रहा है जिस से स्थानीय लोगों में खुशी है।

हनुमानचट्टी से निषणी गांव होते हुए 9 किमी का है ट्रैक

आपको बता दें कि ये ट्रैक हनुमानचट्टी से निषणी गांव होते हुए करीब 8-9 किमी की पैदल दूरी स्थित है। जो कि समुद्र तल से लगभग 2900 से 3000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। स्थानीय लोगों और युवाओं के प्रयासों से एक बार फिर से इस ट्रैक को पहचान मिली है। जिसके बाद पर्यटन विभाग ने यहाँ के युवाओं को गाइड करने और ट्रैकिंग का प्रशिक्षण भी दिया था।

जिला पर्यटन अधिकारी केके जोशी ने बताया कि इस ट्रैक के विकसित होने से दोनों क्षेत्रों (यमुनोत्री और डोडीताल) को लाभ मिलेगा। क्योंकि यह निषणी गांव को सीधे उत्तरकाशी की केलशू घाटी के डोडीताल ट्रैक से जोड़ता है।