कोतवाली क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज करने के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग छात्रा 11 में पढ़ती है और हर रोज की तरह रविवार को संगीत सीखने घर से निकली थी। संगीत की कक्षा के बाद वह ऑटो से लौट रही थी।आरोप है कि रविवार शाम ऑटो चालक उसे एक सुनसान खाली प्लॉट में ले गया और वाहन में उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद नाबालिग को मंगलपड़ाव पर छोड़कर आरोपी भाग गया। लड़की ने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती बताई। इस पर परिजनों ने कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर नाबालिग के बताए रूट पर लगे सीसीटीवी की फुटेज से आरोपी लाइन नंबर 5 निवासी मो. नदीम को घास मंडी इलाके से पकड़ लिया।
सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि दुष्कर्म की पुष्टि के बाद आरोपी को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।नाबालिग से की छेड़छाड़, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल।
चौखुटिया
अल्मोड़ा में अपराध की घटनाएं बढ़ रही है. चौखुटिया थाना क्षेत्र में एक दूसरे समुदाय के युवक पर नाबालिग से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. थाने में एक व्यक्ति ने तहरीर देकर एक दूसरे समुदाय के युवक पर भांजी के साथ छेड़ छाड़ करने का आरोप लगाया है. जिस पर करवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं सहित पॉक्सो एक्ट के तहत ममला दर्ज कर कार्रवाई की है. आरोपी के खिलाफ थाना चौखुटिया में धारा 74, 75, 79, 352(1), 351 BNS व 7/8 पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
चांदीखेत बाजार में समुदाय विशेष के युवक ने किशोरी के साथ छेड़छाड़ की नाबालिग ने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई. घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों ने आरोपी युवक की खोज कर उसकी पिटाई कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पोक्सो एक्ट के तहत जेल भेज दिया है।
शनिवार को क्षेत्र की एक नाबालिग सामान खरीद का चांदीखेत बाजार से घर लौट रही थी इसी बीच खताड़ी रामनगर जिला नैनीताल निवासी रिजवान कुरैशी ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। किसी तरह वह उससे पीछा छुड़ाते हुए घर पहुंची और परिजनों को बताया। परिजनों ने थाने पहुंचकर तहरीर दी, ग्रामीणों को पता चला तो उन्होंने आरोपी को खोजकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर भी हंगामा काटा और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की सीओ विमल प्रसाद ने कहा कि आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।