हल्द्वानी। शहर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक दरोगा पर चाय के खोखे संचालक के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया जा रहा है। वायरल वीडियो में दरोगा कथित रूप से खोखे वाले का कॉलर पकड़कर उसे घसीटते और अपशब्द कहते हुए नजर आ रहा है। यह मामला हीरानगर चौकी क्षेत्र का बताया जा रहा है और घटना शनिवार की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, हीरानगर क्षेत्र में एक व्यक्ति लंबे समय से चाय का खोखा चलाता है। आरोप है कि एक दरोगा ने अपनी काले रंग की कार खोखे के ठीक सामने खड़ी कर दी। खोखे संचालक ने जब कार किनारे लगाने का आग्रह किया तो दरोगा नाराज हो गया और कथित तौर पर उसे गालियां देने लगा। इसके बाद दरोगा ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को मौके पर बुलाया। आरोप है कि दरोगा और दो सिपाही खोखे संचालक को कॉलर पकड़कर चौकी ले गए, जहां उससे माफीनामा लिखवाया गया।
इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर पुलिस के व्यवहार की कड़ी आलोचना की जा रही है। लोग कानून के रखवाले द्वारा आम नागरिक के साथ इस तरह के व्यवहार पर सवाल उठा रहे हैं। हालांकि, समाचार पत्र ‘हिन्दुस्तान’ वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
वहीं, इस मामले में हीरानगर चौकी क्षेत्र के एसएचओ विजय सिंह मेहता ने बताया कि वीडियो उनके संज्ञान में है। उनका कहना है कि खोखे संचालक ने पहले दरोगा को अपशब्द कहे थे, जिसके बाद विवाद बढ़ा। एसएचओ के अनुसार, चौकी में खोखे संचालक ने माफीनामा दिया, जिसके बाद मामले को समाप्त कर दिया गया।
फिलहाल, मामला चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।
