नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में गिरफ्तार हाकम सिंह की जमानत याचिका पर सुनवाई की। न्यायमूर्ति आलोक वर्मा की एकलपीठ में हुई सुनवाई के दौरान सरकार ने मामले में आपत्ति दर्ज करने के लिए दो सप्ताह का समय मांगा, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। अब अगली सुनवाई 10 नवंबर को होगी।
हाकम सिंह की ओर से दायर याचिका में दावा किया गया है कि उन्हें इस मामले में झूठा फंसाया गया है। ज्ञात हो कि यूकेएसएसएससी स्नातक स्तरीय परीक्षा से ठीक एक दिन पहले एसटीएफ और देहरादून पुलिस ने नकल गिरोह के सरगना हाकम सिंह रावत और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया था। जांच में सामने आया कि गिरोह ने छह अभ्यर्थियों से नकल कराने के लिए 15-15 लाख रुपये मांगे थे।
हाकम सिंह की गिरफ्तारी के बावजूद परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र लीक हो गया, जिसके बाद प्रदेशभर में युवाओं का बड़ा आंदोलन हुआ और सरकार को परीक्षा रद्द करनी पड़ी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले की जांच के आदेश दिए थे।