शंखनाद INDIA /सीशेखर/भिकियासैंण

अल्मोड़ा जनपद के दूरस्थ स्याल्दे विकास खण्ड के बरंगल गांव के किमबगड़ से तीन दिन पूर्व लापता महिला का शत विक्षप्त शव गांव से दो सौ मीटर दूर झाड़ियों में मिल गया है जिसका पोस्ट मार्टम सीएससी देघाट में किया गया है।महिला को गुलदार ने अपना शिकार बनाया है।क्षेत्र में यह चौथी घटना है गुलदार पहले तीन लोगों को घायल कर चुका है।जिससे ग्रामीणों में भय व्याप्त है।
बुधवार को उप वन क्षेत्राधिकारी हेम आर्य के नेतृत्व में वन विभाग तथा गांव वालों के सहयोग से
महिला के शव को खोज निकाला गया जिसकी पहचान शान्ति देवी 50 के रूप में हुई।सूचना पर राजस्व विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर महिला के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देघाट पहुंचाया।जहां रानीखेत से पहुची मेडिकल टीम ने पोस्टमार्टम किया।उधर बन क्षेत्राधिकारी जौरासी मोहन राम आर्य,उप वन क्षेत्राधिकारी हेम आर्य, वन दरोगा भैरव पंचोली टीम के साथ गांव पहुंचकर गुलदार को ट्रैक करने की कोशिश में लग गए हैं।बन क्षेत्राधिकारी जौरासी मोहन राम ने बताया कि क्षेत्र में गुलदार को आदमखोर घोषित किया गया है जिसके लिए पहले से ही एक शिकारी को लगाया गया है जबकी दूसरा शिकारी को बिजनौर से बुला लिया गया है जो रात तक गांव में पहुंच जाएगा।साथ ही
घटना स्थल वाले स्थान पर पिंजड़ा शिप्ट किया जा रहा है।इस अवसर पर तहसीलदार भिकियासैण निशा रानी, कानूनगो शंकर गिरी, राजस्व उप निरीक्षक धीरज कुमार टीम के साथ देघाट हास्पिटल पहुंचे ।
इसके अलावा बड़ी संख्या में लोग जुटे रहे लोगों ने तहसीलदार व बन क्षेत्राधिकारी के सामने शीघ्र गुलदार से निजात दिलाने की मांग रखी।