नाले में बही

प्रदेश में भारी बारिश ने कहर ढाया हुआ है। जहां एक ओर राजधानी देहरादून में बारिश के कारण हाहाकार मचा हुआ है तो वहीं दूसरी ओर पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं। नैनीताल में कालाढुंगी विधानसभा क्षेत्र के कोटाबाग में बरसाती नाले को पार करने की कोशिश कर रही एक सरकारी गाड़ी बह गई। गाड़ी में सवार एक युवक लापता बताया जा रहा है। जबकि दो लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है।

नैनीताल के कोटाबाग में बरसाती नाले में बही सरकारी गाड़ी

नैनीताल जिले के कोटाबाग में देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजेकोटाबाग से पतालिया को जाने वाली सड़क पर गुरणि नाले को पार करने के दौरान एक सरकारी वाहन तेज बहाव में बह गया। हादसे की जानकारी पर मौके पर पहुंची एनडीआरएफ, एसडीआरएफ ने वाहन से लापता हुए युवक की तलाश शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों ने दो युवकों की बचाई जान

मिली जानकारी के मुताबिक कोटाबाग से पतालिया को जाने वाली सड़क पर भारी बारिश के कारण गुरणि नाला उफान पर आया हुआ था। इस दौरान एक बोलेरो गाड़ी इसे पार करने की कोशिश कर रही थी। जिस से वो तेज बहाव में बह गई। गाड़ी को बहता देख स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच कर किसी तरह वाहन सवार दो लोगों को बचाया। लेकिन तब तक एक युवक पानी के तेज बहाव में बह गया था।