विकासखंड गैरसैंण मुख्यालय के नजदीकी सरिंगग्वाड गांव में भालू Villager seriously injured in bear attack referred to higher center के हमले में घायल ग्रामीण को श्रीनगर रेफर कर दिया गया है।सोमवार देर सांयकाल को गांव के नजदीकी जंगल में गए सुंदर सिंह पुत्र भवान सिंह उम्र 51 वर्ष पर जंगल से घर लोटने के दौरान भालू ने घात लगाकर हमला कर दिया,पांच मिनट तक चले संघर्ष में हो-हल्ला मचाने के बाद,भालू घने जंगल की तरफ भाग गया।भालू के हमले से सुंदर सिंह के चेहरे, सर,कंधे व हाथों पर गहरे जख्म हुए हैं,

ग्रामीण किसी तरह उन्हें सीएससी गैरसैंण तक लेकर आए,जहां प्राथमिक उपचार व गहरे घावों पर टांके लगाने के बाद,उन्हें श्रीनगर रेफर कर दिया गया।डॉक्टर अर्जुन रावत ने बताया कि अंदरूनी चोटों की संभावनाओं को देखते हुए घायल कर श्रीनगर रेफर कर दिया गया है। फॉरेस्ट विभाग के रेंजर प्रदीप गौड ने बताया कि घायल की हालत फिलहाल स्थिर जिसकी पूरी निगरानी की जा रही है। उपचार के बाद मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मुआवजा दिया जाएगा।फिलहाल गांव में वन विभाग की टीम भालू को आबादी से दूर खदेडने का प्रयास कर रही है।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें