Former MLA Rajkumar Thukral accused of conspiracy : रुद्रपुर के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने अपने खिलाफ साजिश का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने दावा किया है कि चार साल पहले उनके कार्यालय में रिकॉर्ड की गई उनकी आवाज के साथ छेड़छाड़ कर एक फर्जी ऑडियो तैयार किया गया है, जिसे अब सोशल मीडिया पर वायरल कर उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। इस ऑडियो में पूर्व मेयर मीना शर्मा के संदर्भ में उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया है।

राजनीतिक षड्यंत्र का आरोप

ठुकराल का कहना है कि यह सब उनके राजनीतिक विरोधियों द्वारा एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि इंदिरा कॉलोनी निवासी विकास सागर और उसके साथी ने बिना अनुमति उनके जनता दरबार के दौरान बातचीत को रिकॉर्ड किया था। बाद में इस रिकॉर्डिंग को एडिट कर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का उपयोग कर फर्जी ऑडियो तैयार किया गया।

कड़ी कार्रवाई की मांग

पूर्व विधायक ने बताया कि पहले भी इसी प्रकार की फर्जी ऑडियो का इस्तेमाल कर उनके चुनावी टिकट को प्रभावित किया गया था। इस बार भी उसी रणनीति के तहत उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है और पुलिस से अनुरोध किया है कि इस फर्जी ऑडियो को वायरल करने में शामिल लोगों की पहचान की जाए और उन पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

वायरल ऑडियो से हलचल

वायरल ऑडियो ने स्थानीय स्तर पर काफी हलचल मचाई है। पूर्व विधायक का कहना है कि इसे वायरल कर उनकी सामाजिक और राजनीतिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया है।

#MLA #RajkumarThukral #accused #shankhnaadindia