Dehradun: उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और चकराता विधानसभा से कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने प्रदेश में बिगड़ती शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था के साथ-साथ भ्रष्टाचार के मुद्दों पर राज्य के कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत के आवास के बाहर धरना प्रदर्शन किया।
प्रीतम सिंह ने आरोप लगाया कि राज्य में स्वास्थ्य और शिक्षा की हालत बेहद खराब हो गई है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार अपने चरम पर है और सरकार के मंत्री अपनी ही दुनिया में मस्त हैं। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये समस्याएं जनता को लगातार परेशान कर रही हैं, लेकिन सरकार इन्हें अनदेखा कर रही है।
प्रीतम सिंह ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी इन मुद्दों को लेकर पहले भी सड़कों पर उतर चुकी है और अब उनके नेतृत्व में राज्य के अन्य कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता विभिन्न मंत्रियों के आवासों के बाहर प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने साफ किया कि जब तक इन समस्याओं का समाधान नहीं होता, तब तक कांग्रेस का यह आंदोलन जारी रहेगा।
यह धरना प्रदर्शन सरकार के खिलाफ कांग्रेस के बढ़ते विरोध का संकेत देता है, जो शिक्षा, स्वास्थ्य और भ्रष्टाचार जैसे प्रमुख मुद्दों पर सरकार की नीतियों को चुनौती दे रहा है।
#PoliticalProtest, #Congress, #UttarakhandPolitics, #HealthAndEducation, #AntiCorruption, #PritamSingh, #DhamiGovernment, #SocialJustice, #IndiaNews, #BreakingNews, #shankhnaadindia