देहरादून। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचार और हिंसक घटनाओं के विरोध में बुधवार को दून में हिंदू समाज ने पैदल मार्च निकालकर प्रदर्शन किया। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की अपील पर बड़ी संख्या में हिंदू समाज से जुड़े लोग गांधी पार्क में एकत्र हुए और घंटाघर तक पैदल मार्च करते हुए आक्रोश जताया। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग की।
प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय सुरक्षित नहीं है और वहां लगातार हिंसक घटनाएं सामने आ रही हैं। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष रविदेव आनंद ने कहा कि अब हिंदू समाज के पास विकल्प सीमित हो गए हैं और ऐसी मानसिकता रखने वाले लोगों का सामाजिक बहिष्कार जरूरी हो गया है। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज इन घटनाओं को अब और बर्दाश्त नहीं करेगा।
बजरंग दल के सुभाष जोशी ने समाज को मजबूत बनाने पर जोर देते हुए कहा कि बच्चों को शास्त्रों की शिक्षा दी जानी चाहिए, जिससे समाज वैचारिक रूप से सशक्त बन सके। वहीं बजरंग दल के प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख विकास वर्मा ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व पूरी दुनिया में इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि हिंदू समाज एकजुट होकर निर्णायक संघर्ष नहीं करेगा, तो उसका अस्तित्व संकट में पड़ सकता है।
विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री आलोक सिन्हा और सह विभाग संगठन मंत्री अक्षत राणाकोटी ने कहा कि बांग्लादेश की घटनाओं को लेकर देशभर में आक्रोश है। प्रदर्शन में बजरंग दल संयोजक अमन स्वेडिया, देहरादून दक्षिण जिला अध्यक्ष अनिल, मंत्री विशाल चौधरी, देहरादून उत्तर जिला अध्यक्ष माधव मैथानी, मंत्री श्याम शर्मा सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
