लखनई में गुरूवार तड़के दर्दनाक हादसा हो गया। यहां बिहार से दिल्ली जा रही स्लीपर बस में अचानक आग लग गई। जिस से बस के अंदर सो रहे पांच यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। मृतकों में से चार की ही शिनाख्त हो पाई है। जबकि एक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।
स्लीपर बस में आग लगने से पांच लोग जिंदा जले
मिली जानकारी के मुताबिक लखनई के मोहनलालगंज स्थित किसान पथ पर ये हादसा हुआ है। बस में करीब सुबह पांच बजे अचानक ही भीषण आग लग गई। इस दौरान बस में सो रहे पांच यात्री मां-बेटी और भाई-बहनों की जलकर मौत हो गई। जबकि बाकी यात्रियों ने खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई। हादसे के दौरान कंडक्टर व ड्राइवर दरवाजा खोलकर वहां से भाग गए।
सीएम योगी ने लिया मामले का संज्ञान
स्थानीय लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस घटना का संज्ञान सीएम योगी आदित्यनाथ लेते हुए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं। हादसे में मारे गए लोगों के लिए सीएम योगी ने शोक व्यक्त किया है।
बिहार से दिल्ली जा रही स्लीपर बस
बताया जा रहा है कि बस बिहार के बेगूसराय से दिल्ली जा रही थी। सुबह करीब 5 बजे मोहनलालगंज स्थित किसान पथ पर बस पहुंची ही थी कि इसमें अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी बस को चपेट में ले लिया। जिस से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। आग लगते ही ड्राइवर और कंडक्टर कूद कर बाहर भाग गए। कुछ लोग तो खिड़कियों से कूद गए। लेकिन कुछ यात्री ऊपर सो रहे थे जो समय रहते बाहर नहीं निकल सके। जिस से उनकी जलकर मौत हो गई।
#UPCM @myogiadityanath ने जनपद लखनऊ में बस में आग लगने के हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री जी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों को…
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) May 15, 2025