शंखनाद INDIA/ देहरादून
उत्तराखंड में सीएम तीरथ सिंह रावत की कैबिनेट का विस्तार होते ही शुक्रवार को पहली कैबिनेट बैठक हुई| मंत्रिमंडल की यह पहली बैठक बीजापुर गेस्टहाउस में की गई| इस दौरान कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए| सीएम तीरथ सिंह रावत पहली कैबिनेट बैठक में सभी मंत्रियों की आपसी सहमति से कोरोना लॉकडाउन के दौरान डिजास्टर मैनेजमंट एक्ट और महामारी एक्ट में दर्ज किए गए केस को वापस लेने का फैसला लिया गया| कोरोना के दौरान कई लोगों पर लॉकडाउन उल्लंघन को लेकर केस दर्ज किए गए थे जिन्हें अब वापस ले लिया जाएगा| इसके अलावा कैबिनेट में नई गठित हुई डेवलपमेंट अथॉरिटीज नक्शा पास कराने पर भी रोक लगाई गई| इस पूरे मामले की समीक्षा के लिए कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई है| इस कमेटी में मंत्री अरविंद पांडेय और सुबोध उनियाल को भी शामिल किया गया है|