लक्सर (हरिद्वार)। जिले में अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। शनिवार दोपहर लक्सर क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने एक युवक पर दिनदहाड़े फायर झोंक दिया, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

घटना के अनुसार सैठपुर गांव निवासी मनीष (26) पुत्र मैनपाल किसी काम से बाहर निकला था कि तभी बदमाशों ने उस पर अचानक गोली चला दी। गोली लगते ही मनीष जमीन पर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने तत्काल उसे लक्सर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे देहरादून रेफर कर दिया।

जानकारी यह भी सामने आई है कि आरोपियों ने पहले भी मनीष पर फायरिंग करने का प्रयास किया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आसपास के क्षेत्रों में दबिश देकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और बदमाशों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।