देहरादून। राजधानी देहरादून में शनिवार देर रात दून अस्पताल के बाहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब मामूली कहासुनी के बाद दो पक्ष आमने-सामने आ गए और एक पक्ष ने दूसरे पर फायर झोंक दिया। गोली लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गए।
घटना का विवरण
जानकारी के अनुसार, राजपुर क्षेत्र के कैनाल रोड स्थित कैंटीन के पास शनिवार देर रात दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि एक पक्ष से आयुष्मान कौशिक निवासी रायपुर, दिशांत सिंह राणा और माही निवासी राजपुर रोड अपने इलाज के लिए दून अस्पताल आए थे।
इस दौरान वे कुछ देर के लिए अस्पताल के बाहर चाय पीने पहुंचे। तभी दूसरे पक्ष से नृपेंद्र धामा निवासी बागपत और रोहन भी अस्पताल पहुंचे। इसी दौरान दोनों पक्षों में फिर से कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते विवाद में बदल गई।
गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल
विवाद बढ़ने पर दूसरे पक्ष से आए दो युवकों ने फायरिंग कर दी, जिसमें दिशांत सिंह राणा (24) निवासी राजपुर रोड को गोली लग गई। गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद उसके साथियों ने तुरंत उसे दून अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक आरोपी युवक फरार हो चुके थे। पुलिस ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।