होटल में लगी आग

केदारनाथ यात्रा पड़ाव सोनप्रयाग स्थित होटल में अचानक आग लग गई। जिसमें लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया। आग लगने से बाजार में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों और मजदूरों के साथ ही पुलिस द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया। लेकिन आग के विकराल रूप लेने के कारण सफलता नहीं मिल सकी।

सोनप्रयाग में एक होटल में लगी भीषण आग

रविवार शाम करीब 6 बजे सोनप्रयाग बाजार स्थित एक होटल के तीसरी मंजिल में फैब्रिकेटेड हॉट्स बने हुए थे। जिनमें एकाएक आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि पूरी मंजिल में सभी कमरे आग की चपेट में आ गए। जिसमें लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। काफी देर तक आग से आस-पास स्थित होटलों को भी खतरा बना रहा।

शार्ट सर्किट बताई जा रही आग लगने की वजह

मिली जानकारी के मुताबिक आग शार्ट सर्किट से लगने की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि होटल त्रियुगीनारायण निवासी कुलदीप गैरोला का था। मौके पर फायर वैन न होने से आग पर काबू पाना मुश्किल बना रहा।

स्थानीय लोगों में व्यवस्था को लेकर आक्रोश देखा गया। होटल एसोसिएशन अध्यक्ष प्रेम गोस्वामी ने कहा कि फायर वैन न होने से आग ने पूरे होटल को आगोश में ले लिया। अगर वहां फायर वैन होती तो आग पर जल्दी काबू पाया जा सकता था। बताया जा रहा है कि इस घटना में एक व्यक्ति झुलस गया।