हरिद्वार। सिडकुल क्षेत्र में देशी शराब ठेके के पीछे बने टीनशेड स्टोर में देर रात आग लग गई। बताया गया कि स्टोर में रखी खाली शराब पेटियों के गत्तों में आग भड़कने से पूरा शेड जलकर खाक हो गया। दमकल और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मुश्किल से आग पर काबू पाया। मलबे से एक अज्ञात व्यक्ति का झुलसा हुआ शव बरामद किया गया है। एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मृतक की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।
