नैनीताल जिले में हल्द्वानी-लालकुआं राष्ट्रीय राजमार्ग 109 पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हाईवे पर एक ट्रक ने हरेला पर्व मनाने के लिए किच्छा जा रहे परिवार को ट्रक ने कुचल दिया। बाइक सवार दंपति में से पति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि महिला गंभीर रूप से घायल है।
हरेला मनाने जा रहे परिवार को ट्रक ने कुचला
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर हाईवे के गोरापड़ाव चौराहे पर एक ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी। ट्रक ने बाइकसवार दंपत्ति को कुचल दिया। दर्दनाक हादसे में बाइकसवार की मौत हो गई। जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल है। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने महिला को अस्पताल पहुंचाया। जबकि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हरेला मनाने के लिए जा रहे थे किच्छा
बताया जा रहा है कि परिवार हरेले का त्यौहार मनाने के लिए हल्द्वानी से किच्छा जा रहा था। पुलिस ने बताया कि मृतक की शिनाख्त नवाड़खेड़ा बागजाला, गौलापार निवासी 30 वर्षीय कन्नू सिंह बिष्ट के रूप में की गई है। जो कि अपनी पत्नी और बच्चों के साथ हरेला मनाने ससुराल जा रहा था।