शंखनाद INDIA / भारत टीम जून मे इंग्लैंड में होने वाले पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। और उसे फर्क नहीं पड़ता कि इंग्लैंड टीम या आलोचक टर्निगं पिच पर क्या कह रहे है। और आगे क्या कहेगें? चार मैचों की टेस्ट सीरिज में भारत 2-1 से आगे है अहमदाबाद में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच दो दिन में खत्म होने के बाद इस पिच पर काफी विवाद हुआ। हांलकि भारतीय क्रिकेटर इसके समर्थन में है।
भारतीय टीम के उप कप्तान अजिक्ंय रहाणे ने कहा कि यहां कि स्पिन पिच की आलोचना करने की कोई जरूरत नहीं है। हमने विदेश में मिलने वाली गीली पिचों के बारे में एक शब्द नहीं बोला। चौथे टेस्ट में इंग्लैंड को फिर टर्निगं पिच के लिए तैयार रहना चाहिए। रहाणें ने कहा कि मुझे लगता है कि अहमदाबाद मे होने वाले चैथे मैच का विकेट भी पिछले दो टेस्ट की तरह ही होगा। हां, गुलाबी गेंद ने अंतर डाला था और वह लाल गेंद की अपेक्षा काफी तेज अंदर आ रही थी। हमें उसको लेकर संतुलन बनाना होगा।
फोटो साभार गूगल