देहरादून। उत्तराखंड में शेयर बाजार में भारी नुकसान झेलने के बाद एक इंजीनियर ने आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, युवक ने खुद को कमरे में बंद कर धुएं से दम घुटने से अपनी जान दे दी। जांच में पता चला कि वह पिछले कुछ महीनों से शेयर बाजार में लगातार नुकसान उठा रहा था, जिससे वह मानसिक तनाव में था। परिवार के अनुसार, इंजीनियर ने नौकरी छोड़कर पूरी तरह शेयर ट्रेडिंग में निवेश किया था। पुलिस ने घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसमें उसने आर्थिक नुकसान को अपनी मौत का कारण बताया है।
