शंखनाद INDIA/ आशा बृजेश तिवारी/ अल्मोड़ा

आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों पर रहेगी पैनी निगाह
अल्मोड़ा के नए कप्तान भट्ट ने संभाला कार्यभार

जिले में कानून व्यवस्था प्रभावी ढंग से लागू रहे। इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों पर पुलिस की पैनी निगाह रहेगी और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। कानून व्यवस्था से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।
यह बात अल्मोड़ा के नव नियुक्त कप्तान पंकज भट्ट ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा है कि मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने और साइबर अपराधों पर नकेल कसने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। वार्ता से पूर्व एसएसपी भट्ट ने पुलिस कार्यालय का भ्रमण किया और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। उल्लेखनीय है कि भट्ट 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और इससे पूर्व वह विजिलेंस तथा उत्तरकाशी में एसएसपी के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। एसएसपी ने इस मौके पर गार्द सलामी भी ली।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें