किच्छा। किच्छा में नशे की हालत में पिता को डराने-धमकाने का प्रयास युवक को भारी पड़ गया। पिता की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के कमरे से दो अवैध राइफलें बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब असलहों की सप्लाई चेन की भी जांच कर रही है।
घटना सोमवार देर शाम की है। एसआई पवन जोशी को गुरबख्श सिंह ने फोन कर बताया कि उनका बेटा सुरेंद्र सिंह नशे में उनसे लड़ाई-झगड़ा कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सुरेंद्र को शांत कराया। इसी दौरान पुलिस ने उसके कमरे की तलाशी ली। तलाशी में अलमारी से एक देशी राइफल 315 बोर और एक देशी राइफल 12 बोर बरामद हुई।
पुलिस के अनुसार, सुरेंद्र इन असलहों का इस्तेमाल घरवालों को डराने-धमकाने के लिए कर रहा था। पूछताछ में युवक ने चौंकाने वाला खुलासा किया कि उसने ये दोनों असलहे सतुइया के रहने वाले एक युवक से खरीदे थे। उसने यह भी बताया कि उसे सोशल मीडिया पर रील बनाने का शौक है और यही कारण है कि उसने अवैध हथियार अपने पास रखे थे।
पुलिस ने दोनों अवैध असलहों को कब्जे में लेकर सुरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही, हथियार उपलब्ध कराने वाले युवक की तलाश भी शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अवैध हथियार रखने और इस्तेमाल करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और लोग सोशल मीडिया के नाम पर बढ़ती अवैध गतिविधियों पर चिंता जता रहे हैं।
