डीएम चमोली

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने मंगलवार को जिला आबकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यालय में जिला आबकारी अधिकारी के साथ ही दो अन्य कर्मचारी कार्यालय से नदारद मिले। जिस पर जिलाधिकारी ने आबकारी अधिकारी के साथ ही अन्य कर्मचारियों के एक दिन का वेतन काटने और आबकारी अधिकारी के सर्विस ब्रेक करने और अन्य कर्मचारियों की वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी है।

जिला आबकारी अधिकारी के ऑफिस से नदारद होने पर DM चमोली सख्त

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि चमोली में नये वित्तीय वर्ष में अंग्रेजी शराब की दुकानों का व्यवस्थापन किया जाना है। जिसके लिए मंगलवार को आबकारी अधिकारी को बुलाया गया था। लेकिन आदेशों के बावजूद आबकारी अधिकारी कार्यालय में उपस्थित नहीं हुए। जिस पर जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश के साथ जिला आबकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान कार्यालय से जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेेश्वर कुमार त्रिपाठी गायब मिले। वहीं सहायक लेखाकार धीरज भट्ट और कनिष्ठ सहायक मनीष रावत भी कार्यालय से नदारद पाए गए। जिस पर जिलाधिकारी का सख्त रूख देखने को मिला है। डीएम ने सभी की सर्विस पर ब्रेक लगा दिया है।

चेतावनी के बाद भी अधिकारी की कार्यशैली में नहीं था सुधार

जिले में शराब के आवंटन मामले में जिलाधिकारी ने डीओ की लापरवाही पर उन्हें लताड़ लगाई और सख्त निर्देश दिए कि बिना जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद कार्य ना करें। जिलाधिकारी ने पहले भी जिला आबकारी अधिकारी को चेतावनी दी थी कि इस तरह के कार्य ना करें। लेकिन इसके बावजूद भी जिला आबकारी अधिकारी अपनी कार्यशैली से बाज नहीं आ रहे थे। जिला आबकारी अधिकारी ने मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा है जिसमें डीएम चमोली संदीप तिवारी पर गाली-गलौज और अमार्यादित व्यवहार करने का आरोप लगाया है।

अपनी सख्त कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं डीएम संदीप तिवारी

शंखनाद इंडिया टीम ने इस बारे में चमोली जिलाधिकारी से बातचीत की। जिलाधिकारी ने बताया कि जिला आबकारी अधिकारी शराब की दुकानों की आवंटन को लेकर जिलाधिकारी के बिना ही कार्य कर रहे थे। इस कार्रवाई की चेतावनी देने पर उन्होंने डीएम चमोली पर ही आरोप लगा दिए।

चमोली डीएम अपनी सख्त कार्यशैली को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं और उनके काम की प्रशंसा हो रही है। जनपक्षीय मामलों में जनता की पक्षधर जनसमस्याओं पर सकारात्मक रूख और त्वरित कार्रवाई करने वाली कार्यशैली से भ्रष्ट अधिकारियों के माथे पर पसीना छूट रहा है और अपने कारनामों को छुपाने के लिए अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। चमोली डीएम ने कुछ महीने पहले ही गैरसैंण में हर नल हर घर जल योजना में जूनियर इंजिनियर को सस्पेंड कर दिया था।