शंखनाद INDIA/ नई टिहरी/ रोशन थपलियाल
केंद्रीय अध्यक्ष दिनेश धने ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की

बिधानसभा 2022चुनाव के लिए उजपा ने कमर कस ली है. उजपा के टिहरी स्थित कार्यालय मे कई लोगों ने उजपा की सदस्यता ली.
केंद्रीय अध्यक्ष दिनेश धने ने कहा कि लोग राष्ट्रीय दलों से अब तंग आ चुके हैं क्योंकि लोगों के पास उत्तराखंड मे कोई बिकल्प नहीं बचा था इसलिए लोग मज़बूरी मे राष्ट्रीय दलों को ही अब तक बोट देते आये हैं
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय दलों के पास अपना कोई विजन नहीं है ये बारी बारी से उत्तराखंड को लूटने का ही काम कर रहे हैं.
उत्तराखंड मे पलायन की समस्या हो या फिर रोजगार, अच्छे अस्पताल, स्कूल की समस्या हो इन सभी समस्याओ के समाधान के लिए हमने जनता के सहयोग से छेत्रिय दल खड़ा किया है जिसमे लोग बिश्वास कर के उजपा की सदस्यता ले रहे हैं
पूर्व मंत्री ने प्रेस को बताया कि छेत्रिय समस्याओ को लेकर हमारी पार्टी चुनाव मैदान मे उतरेगी और लोगो का विश्वास हासिल करेगी ऐसा मुझे विश्वास है.
इस मौके पर जिलाध्यक्ष संजय मैठाणी, रागिनी भट्ट, गोविन्द बिष्ट, बलबीर नेगी, समेत काफ़ी संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित रहे.