शंखनाद INDIA/ नई दिल्ली: 

पश्चिम बंगाल में चुनावों की तारीख नजदीक है| चुनावों की तैयारियों में जुटी बीजेपी-टीएमसी हर तरह से जनता को लुभाने की कोशिश में जुटी हैं| चुनावों को लेकर बीजेपी-टीएमसी ताबड़तोड़ रैलियां कर रही है| पिछले दिनों हादसे का शिकार हुई पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज एक बार फिर चुनावी रण में उतरने जा रही है| ममता बनर्जी आज व्हीलचेयर पर पुरलियां में दो रैलियां करेंगी| ममता बनर्जी की पहली  रैली बाघमुंडी झालदा में होगी, जबकि दूसरी रैली बलरामपुर रथथाला ग्राउंड में होगी| इससे पहले रविवार को भी ममता बनर्जी ने व्हीलचेयर पर बांकुरा में एक जनसभा को संबोधित किया था|

वहीं गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आज पश्चिम बंगाल में चुनावी रैलियां करेंगे| गृहमंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के झारग्राम और बांकुरा जिले में रैली को संबोधित करेंगे| वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा  की पहली रैली धाकुआंखाना, दूसरी रैली जामुगुरीहाट और तीसरी रैली बोरभासिया बरसौला में होगी|

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें