डायलर सेटिंग

अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं तो हो सकता है कि आपके फोन की कॉल और डायलर सेटिंग्स में अचानक बदलाव हुआ हो। बिना किसी अपडेट या अलर्ट के हुए इस बदलाव को लेकर लोग परेशान हैं। कई लोग सोशल मीडिया पर इस बदलाव के पीछे का कारण पूछ रहे हैं लेकिन ज्यादातर लोग इसके पीछे की वजह से अनजान हैं।

 अचानक बदल गई फोन की कॉल और डायलर सेटिंग

अगर आपके फोन में भी यह बदलाव हुआ है तो आइए इसका कारण जानते हैं। साथ ही यह भी जानते हैं कि इस बदलाव को कैसे हटाएं। जानकारी के लिए बता दें कि यह बदलाव सिर्फ उन्हीं स्मार्टफोन में हुआ है जिनमें गूगल फोन ऐप डायलर ऐप के रूप में सेट है। गूगल ने अपने फोन ऐप में मैटेरियल 3 एक्सप्रिरियंस रीडिजाइन लागू किया है, जो अब यूजर्स तक पहुंचना शुरू हो गया है।

ये है अचानक सेटिंग बदलने की वजह

बता दें कि इस नए डिजाइन को खास तौर पर ज्यादा मॉडर्न, सिंपल और यूजर-फ्रेंडली बनाने के लिए तैयार किया गया है। इसमें सबसे बड़ा बदलाव ऐप की नेविगेशन स्टाइल में देखने को मिल रहा है।नए बदलाव के बाद अब ऐप में तीन टैब हैं। जहां फेवरिट्स और रिसेंट्स को मिलाकर होम टैब बना दिया गया है। इस होम टैब में आपकी कॉल हिस्ट्री दिखाई देगी और ऊपर की ओर एक बार या कैरोसेल में आपके फेवरेट कांटेक्ट्स नजर आएंगे। इससे बार-बार कॉन्टैक्ट्स सर्च करने की जरूरत खत्म हो जाएगी और आपकी जरूरी बातचीत को जल्दी एक्सेस किया जा सकेगा।

कीपेड सेक्शन को भी नया डिजाइन दिया गया है। पहले यह फ्रलोटिंग एक्शन बटन के जरिए खुलता था, लेकिन अब यह ऐप का अलग टैब बन गया है। नंबर पैड अब गोल किनारों वाले डिजाइन में दिखता है, जिससे इंटरफेस और ज्यादा साफ दिखने लगा है। वहीं वाइसमेल सेक्शन में बड़े बदलाव नहीं हुए हैं, बस इसकी लिस्ट स्टाइल को नया लुक दिया गया है।
गूगल कांटेक्ट सेक्शन को अब नए नेविगेशन ड्रॉअर में लाया है। इसे ऐप के सर्च फील्ड के जरिए एक्सेस किया जा सकता है। इस ड्रॉअर में कांटेक्ट के अलावा सेटिंग्स, क्लीयर काल हिस्ट्री और हैल्प और फीड बैक ऑप्शनल दिया है। इसके साथ ही इनकमिंग काल स्क्रीन को भी नया रूप दिया गया है। अब कॉल रिसीव या रिजेक्ट करने के लिए आपको हॉरिजॉन्टल स्वाइप या सिंगल टैप का ऑप्शन मिल रहा है। इसे आप सेटिंग्स झ इनकमिंग काल गैस्चर से सेट कर सकते हैं।

इन-काल इंटरफेस में बड़ा बदलाव

इन-काल इंटरफेस भी बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। अब कॉल के दौरान इस्तेमाल होने वाले बटन पिल-शेप में दिखाते देते हैं और जब आप उन्हें सेलेक्ट करते हैं तो यह राउंडेड रेक्टेंगल में चेंज हो जाते हैं। सबसे खास बात यह है कि एंड कॉल बटन पहले से बड़ा कर दिया गया है, जिससे कॉल डिस्कनेक्ट करना और आसान हो गया है।

फीचर पसंद नहीं तो ऐसे करें बदलाव

अगर आपको ये फीचर नहीं पसंद आ रहा है तो परेशान होने की कोई बात नहीं है। आप कुछ बदलाव करके इस फीचर को हटा सकते हैं। कॉलिंग इंटरफेस में हुए बदलाव को हटाने के लिए वन प्लस ने अपने स्मार्टफोन यूजर्स को तरीका बता दिया है। वन प्लस के अनुसार इस फीचर को हटाने के लिए आपको अपने कॉलिंग ऐप को थोड़ी देर टैप करना होगा, फिर आपके फोन पर ऐप इंफो का ऑफ्शन दिखाई देने लगेगा। अब इसको ओपन करके आप अपडेट अनइंस्टॉलल कर सकते हैं। इतना करते ही आपके फोन से ये नया फीचर हट जाएगा।

इस नए फीचर को लेकर लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ लोगों को तो यह बदलाव पसंद आ रहा है तो बहुत से लोग इसको लेकर तरह तरह की बातें कह रहे हैं। ज्यादातर लोग जानना चाहते हैं कि आखिर यह हो क्यों रहा है, इसका जवाब सिस्टम अपडेट है।