देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की महत्वाकांक्षी योजना के तहत मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने शहर के केंद्रीय क्षेत्र में यातायात सुगमता लाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। आढ़त बाजार से तहसील चौक तक सड़क चौड़ीकरण परियोजना को गति मिल गई है। प्रभावित परिसम्पत्तियों की रजिस्ट्री और प्रतिकर वितरण की प्रक्रिया एमडीडीए ने प्रारंभ कर दी है।
मुख्य अभियंता एच.सी.एस. राणा और संयुक्त सचिव गौरव चटवाल को रजिस्ट्री प्रक्रिया के लिए अधिकृत किया गया है। एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि यह परियोजना शहर के यातायात दबाव को कम करने के साथ ही सौंदर्यीकरण में भी अहम भूमिका निभाएगी। प्रभावित संपत्तियों के स्वामियों को उचित प्रतिकर और वैकल्पिक भूखंड पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
सचिव मोहन सिंह बर्निया ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के पक्ष में परिसम्पत्तियों की रजिस्ट्री शुरू हो चुकी है। परियोजना के पूर्ण होने से आढ़त बाजार से तहसील चौक तक आवागमन सुगम होगा और देहरादून के व्यावसायिक केंद्रों को नई गति मिलेगी।
