सीएम धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में धामी कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। आज होने वाली बैठक को बेहद ही अहम माना जा रहा है। बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के साथ ही कई अन्य अहम मुद्दों पर फैसला हो सकता है।
धामी कैबिनेट की अहम बैठक आज
dhami cabinet की बेहद ही अहम बैठक आज होने वाली है। ऐसा माना जा रहा है कि आज होने वाली बैठक में पंचायत चुनाव के कार्यक्रमों को लेकर कोई बड़ा फैसला हो सकता है। इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में गठित मंत्रिमंडल उप समिति की रिपोर्ट भी कैबिनेट के सम्मुख रखी जाएगी। इस पर भी चर्चा होने की संभावना है।
पंचायत चुनावों के फैसले को लेकर बैठक अहम
आज होने वाली बैठक को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिहाज से बेहद ही अहम मानी जा रही है। लंबे समय से प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर इंतजार है। लेकिन हाल ही में एक बार फिर से प्रशासकों का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है। जिसके बाद विपक्ष लगातार इसको लेकर सवाल उठा रहा है।
पंचायती राज विभाग ने आरक्षण से संबंधित नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। जिसके बाद अब 19 जून को आरक्षण प्रस्ताव को उत्तराखंड शासन और राज्य निर्वाचन आयोग को पंचायती राज विभाग की ओर से सौंप दिया जाएगा। इसी कारण इस बैठक को पंचायत चुनाव के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।